स्वातंत्र्य वीर सावरकर की पुण्यतिथि निमित्त बोरीवली में माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन

स्वातंत्र्य वीर सावरकर की पुण्यतिथि निमित्त बोरीवली में माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन

 स्वातंत्र्य वीर सावरकर की पुण्यतिथि निमित्त बोरीवली में माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन

- जनसेवक गोपाल शेट्टी व अन्य जन-प्रतिनिधि रहे उपस्थित 

* संवाददाता

    बोरीवली : स्वातंत्र्य वीर सावरकर उद्यान समिति तथा पोईसर जिमखाना के संयुक्त तत्वावधान में स्वातंत्र्यवीर सावरकर जी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन बोरीवली पश्चिम के स्वातंत्र्यवीर सावरकर उद्यान में किया गया।

  इस आयोजन में उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने सावरकर जी की प्रतिमा को सादर नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की और अपनी भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी।

    इस अवसर पर जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ-साथ बोरीवली के विधायक संजय उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष महेश राऊत, सचिव दीपक पाटणेकर, शरद साटम , उद्यान समिति के अध्यक्ष नितीन प्रधान, उपाध्यक्ष अजयराज पुरोहित और श्रीधर साठ्ये भी उपस्थित रहे।