मुंबई से शिरडी तक पालकी लेकर पैदल यात्रा पर निकला साईं भक्तों का जत्था
मुंबई से शिरडी तक पालकी लेकर पैदल यात्रा पर निकला साईं भक्तों का जत्था
* संवाददाता
चांदिवली (मुम्बई ) : मुम्बई से शिरडी तक पालकी लेकर पैदल यात्रा का आयोजन श्री लॉरेंस बाबा सेवा ट्रस्ट द्वारा चांदीवली, काजूपाड़ा स्थित साईं शरण धाम मंदिर से शुरु किया गया। मंडल की पालखी यात्रा का 26वें वर्ष में पदार्पण हुआ है।
इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, अध्यक्ष लॉरेन्स बाबा डिसोझा, नेन्सी डिसोझा, विमलेश दुबे, जगन्नाथ उदुगडे, चंदन सावंत, एड कैलास आगवणे, राजेश शर्मा, विनोद कुमार सिंह, जयप्रकाश राणे, राम ठाकुर, सुभाष गायकवाड, रत्नाकर शेट्टी, शरद कोळी, राजकुमार विश्वकर्मा, रियाझ मुल्ला, अजीज खान, पवन जैन उपस्थित थे।