हृदयांगन संस्था द्वारा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन

हृदयांगन संस्था द्वारा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन

हृदयांगन संस्था द्वारा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन

* संवाददाता
 
        ठाणे : साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राष्ट्रीय संस्था हृदयांगन द्वारा शुक्रवार डा0 काशीनाथ घाणेकर प्रेक्षागार ,ठाणे में अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं साहित्यिक, सामाजिक गणमान्य विभूतियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

     कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभिलाष अवस्थी (कार्याध्यक्ष,महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी) उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक एडवोकेट बीo एलo शर्मा , गुलाबचन्द्र  दुबे राष्ट्रीय संघटक शिवसेना, सर्वेश पाठक केंद्रीय मंत्री (भाजपा),रामजीत गुप्ता-संयोजक संगीत मंच, के.पी. मिश्रा, पत्रकार विरेन्द्र मिश्र, अनिल शुक्ला, संतोष पांडे, श्रीमती विद्युत प्रभा चतुर्वेदी वरिष्ठ साहित्यकार देहरादून, डा0 अलका पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्षा-अग्नि शिखा मंच, श्रीमती मधु प्रसाद, वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती अर्चना जौहरी, उमेश  मिश्र 'प्रभाकर' का सम्मान शाल स्मृति चिन्ह एवं कविवर माखनलाल  चतुर्वेदी सम्मानपत्र से सम्मानित किया गया।

     आयोजन के दौरान डा0 विद्युत प्रभा चतुर्वेदी द्वारा लिखित 'समर्पण के स्वर' काव्य संकलन का विमोचन अभिलाष अवस्थी तथा उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं  कवियों द्वारा किया गया।तत्पश्चात अमेठी से पधारे रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी 'प्रलयंकर' की अध्यक्षता तथा बाराबंकी से आये हुए रामकिशोर तिवारी 'किशोर' के  संचालन में बेहतरीन  राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।
       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिलाष अवस्थी, कार्याध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी को हृदयांगन अध्यक्ष विधु भूषण द्वारा सम्मानित करते हुए उन्हें इस अवसर पर अमर पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान एवं हृदयांगन रत्न सम्मान २०२२ से सम्मानित किया गया।

   संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप का सम्मान अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया।सरस्वती वंदना अहमदाबाद से आई वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवियित्री ने मृदुल स्वरों मे कर कविसम्मेलन की शुरूआत की। विजय तिवारी अहमदाबाद, श्रीमती संतोषी दीक्षित कानपुर,मंजू जौहरी नजीबाबाद,रमेश चंद्र माहेश्वरी बिजनौर, सदाशिव चतुर्वेदी मुम्बई,जमुना प्रसाद राय बरेली,श्रीमती विद्युत प्रभा चतुर्वेदी 'मंजू' देहरादून,अरुण प्रकाश मिश्र 'अनुरागी ' मुम्बई,अजय जौहरी नजीबाबाद,नीरज कान्त सोती बिजनौर,श्रीमती अर्चना जौहरी मुम्बई, रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी 'प्रलयंकर' अमेठी, अभिलाष अवस्थी,श्रीमती मधु प्रसाद अहमदाबाद आदि द्वारा विविध रसों मे अपनी बेहतरीन रचनाओ की प्रस्तुति कर  लगातार श्रोताओ से तालियां बटोरी।

     अंत में संस्था के अध्यक्ष विधु भूषण 'विद्या वाचस्पति' ने बताया कि हृदयांगन संस्था विगत तीन वर्षों से लगातार        साहित्यिक,सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही है।कोरोना त्रासदी के दौरान यथासंभव जरूरत मंदो की सहायता की है। समय समय पर कम्बल वितरण,गरीब बच्चों को शिक्षा सम्बन्धी सहायता एवं जरूरत मंदो को चिकित्सकीय सहायता तथा कन्या विवाह में सक्रिय योगदान करती रही है।उन्होंने बताया कि हम निकट भविष्य में इसी तरह के साहित्यिक एवं सामाजिक कार्यों का आयोजन करते रहेंगे।