सी.यु. शाह सार्वजनिक हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव तथा पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न

 सी.यु. शाह सार्वजनिक हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव तथा पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न

 सी.यु. शाह सार्वजनिक हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव तथा पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न

- मुख्य अतिथि गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन और वितरित किया पारितोषिक

* अमित मिश्रा

  कांदिवली : सी.यु. शाह सार्वजनिक हाईस्कूल के वार्षिकोत्सव तथा पारितोषिक वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई।

   सी.यु. शाह सार्वजनिक हाईस्कूल, दामोदर वाड़ी के सामने अशोक नगर कांदिवली (पुर्व) में स्थित है जिसके गौरवशाली वार्षिकोत्सव का दीप प्रज्वलित कर जनसेवक गोपाल शेट्टी ने श्री गणेश किया।इसके उपरांत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए ।

   इस अवसर पर जनसेवक गोपाल शेट्टी ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया और अपने उद्बोधन से वहां उपस्थित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का मार्गदर्शन भी किया।

  समारोह में जनसेवक शेट्टी के साथ स्कूल के अध्यक्ष रमेश भाई शाह सहित इस प्रख्यात स्कूल के सभी ट्रस्टी और अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।