भाजपा में प्रवेश करनेवाले नए सदस्यों ने जनसेवक गोपाल शेट्टी से की सदिच्छा भेंट
भाजपा में प्रवेश करनेवाले नए सदस्यों ने जनसेवक गोपाल शेट्टी से की सदिच्छा भेंट
- अमित मिश्रा
बोरीवली : अ लिडर्स फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवक एड. विनोद जाधव के नेतृत्व में भाजपा में प्रवेश करने वाले दो दर्जन से अधिक समाजसेवियों ने आज उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी के बोरीवली स्थित कार्यालय पहुंचकर उनसे सदिच्छा भेंट की। जनसेवक गोपाल शेट्टी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता स्वीकार करने पर इन सभी को बधाई दी और सभी का भारतीय जनता पार्टी में हृदय से स्वागत किया।
जनसेवक गोपाल शेट्टी ने एक अच्छा कार्यकर्ता बनकर पार्टी, समाज और राष्ट्र हित में कार्य करते रहने के लिए इन्हें प्रेरणा देने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दी। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि बोरीवली सहित उत्तर मुम्बई के नागरिकों की सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तत्पर रहकर पूर्ण प्रयास में वे जुटें रहें, इसके लिए उनका हमेशा ही साथ और पूर्ण सहयोग रहेगा।
इस अवसर पर जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ भाजपा बोरीवली विधानसभा उपाध्यक्ष सुधीर परांजपे, विधानसभा मंत्री विजयानंद पेडणेकर, वार्ड 14 अध्यक्ष वेंकटेश क्यासाराम , योगेश चंपानेरकर, सुनील कदम, हेमंत चव्हाण , एड. संतोष लोखंडे , गुरुनाथ चाचड , प्रसाद खानोलकर , संतोष भोईर , उमेश जोंधळेकर , अनिल मगदुम , सचिन बांबरडेकर तथा मनिष साळवी उपस्थित रहे।