पोइसर जिमखाना संचालित संस्कृत संभाषण शिविर समापन समारोह में पहुंचे सांसद गोपाल शेट्टी

पोइसर जिमखाना संचालित संस्कृत संभाषण शिविर समापन समारोह में पहुंचे सांसद गोपाल शेट्टी

पोइसर जिमखाना संचालित संस्कृत संभाषण शिविर समापन समारोह में पहुंचे सांसद गोपाल शेट्टी

* अमित मिश्रा


     कांदिवली : पोइसर जिमखाना संचालित संस्कृत संभाषण शिविर का समापन समारोह पोइसर जिमखाना में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी ने उपस्थिति दर्ज कराई और संस्कृत सीखने वाले सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दीं।

    सांसद गोपाल शेट्टी ने सभी संस्कृत प्रेमियों से अनुरोध किया कि इस तरह के शिविर में अपने बच्चों के साथ शामिल होकर बच्चों को भी संस्कृत सीखने में अपना योगदान दें।

    सांसद श्री शेट्टी ने इस अवसर पर कहा कि देश के बच्चे अगर इस छोटी सी उम्र में संस्कृत सीखेंगे तो आगे चलकर अपने महान भारत देश की संस्कृति को आगे बढ़ाने में वह काफी मदद कर सकते हैं । 
       इस संस्कृत सीखो अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए संस्कृत भारती के किरण मोटानी, श्रीमती धारिणी वोरा आदि का सांसद श्री शेट्टी ने सत्कार किया।

     कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में इस्कॉन मंदिर के श्री कृष्णभजन दास जी, प्रमुख वक्ता सांसद गोपाल शेट्टी, डॉक्टर योगेश दुबे तथा पोइसर जिमखाना के उपाध्यक्ष करुणाकर शेट्टी सहित भारी संख्या में संस्कृत भाषा प्रेमी नागरिक उपस्थित थे।