लड़की : डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा रिलीज़ कर रहे हैं पूरे 8 मिनट का लंबा ट्रेलर ! 

लड़की : डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा रिलीज़ कर रहे हैं पूरे 8 मिनट का लंबा ट्रेलर ! 

लड़की : डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा रिलीज़ कर रहे हैं पूरे 8 मिनट का लंबा ट्रेलर ! 

* बॉलीवुड रिपोर्टर

  डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के लिए साल 2022 का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट फिल्म 'लड़की' , अब महामारी के पिंजरे से निकलकर बॉक्स आफिस की दुनिया में पंख पसारने 15 जुलाई को रिलीज़ के लिए तैयार है। फ़िल्म के प्रमोशन में कोई कमी न हो इसीलिए राम गोपाल वर्मा एक खास अभियान चला रहे हैं जिसका नाम है द स्पेशल शो ऑफ लड़की । 

लड़की एक इंडो-चाइनीस प्रोडक्शन फिल्म है। जिसमें एक्ट्रेस पूजा भालेकर मार्शल आर्ट के करतब दिखाती नजर आएंगी। वे ब्रूस ली से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। दरअसल पूजा, वाकई में ताइक्वांडो में एक्सपर्ट है और काफी टूर्नामेंट्स में हिस्सा भी ले चुकी हैं। पूजा ने अपने आप को फिल्म लड़की के हर एक स्टंट के लिए बहुत ज्यादा तैयार किया और दिन रात पसीना एक करके भरपूर मेहनत की है।

द स्पेशल शो ऑफ लड़की , कुल आठ मिनट का लंबा ट्रेलर होगा जो इस फ़िल्म की बारीकियों का संक्षिप्त रूप से विवरण देगा।  फीचर फिल्म इंडस्ट्री का अब तक दिखाया जानेवाला ये एकमात्र सबसे लंबा ट्रेलर होगा ।

  राम गोपाल वर्मा कहते हैं," मैं एक साधारण सा ट्रेलर रिलीज़ नही करना चाहता था । जिससे कहानी का मुख्य कथानक दब जाए और दर्शक तक पूरी बात न पहुँच सके। मैं दर्शकों को समय देना चाहता हूं ताकि वो कहानी के सार और उसके भावनात्मक पहलू को समझ और उसे महसूस कर सकें। मैं ये भी समझाना चाहता हूं कि लड़की सिर्फ एक मार्शल आर्ट पर बनी फिल्म नही हैं बल्कि ये एक त्रिकोणात्मक प्रेम कहानी है । लड़की, उसके साथी और ब्रुस ली के बीच की द्वंद कथा है जहाँ पर लड़की की अग्निपरीक्षा शुरू होती है कि वो अपने आर्ट को चुने या अपने प्यार को।"

फ़िल्म 'लड़की' 15 जुलाई को चाइना में भी रिलीज़ हो रही है। लड़की का निर्माण आर्टसी मीडिया द्वारा किया गया है, और उसका निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया है । इसमें पूजा भालेकर, पार्थ सूरी, राजपाल यादव और अभिमन्यु सिंह हैं । फ़िल्म 15 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज़ होगी।