जीत क्रिकेट एकेडमी आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में अवर्स क्रिकेट एकेडमी और शिवशाही की टीमों का जलवा !

जीत क्रिकेट एकेडमी आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में अवर्स क्रिकेट एकेडमी और शिवशाही की टीमों का जलवा !

जीत क्रिकेट एकेडमी आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में अवर्स क्रिकेट एकेडमी और शिवशाही की टीमों का जलवा !


* अमित मिश्रा

       दहिसर : जीत क्रिकेट एकेडमी द्वारा "घोसालकर ट्रॉफी"  क्रिकेट मुकाबले के आयोजन का खुमार अपने चरम पर है। दहिसर स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में हो रहे इस टूर्नामेंट का 26 वां मैच अवर्स क्रिकेट एकेडमी और एमसीएफ के बीच हुआ। अवर्स की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 116 रन बनाए। जिसके जवाब में एमसीएफ की टीम ने सिर्फ 13.4 ओवरों में ही मात्र 4 विकेट खोते हुए कुल 120 रन बनाकर 6 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल कर ली।
 - मैच के टॉप बैट्समैन रहे... हृदय गांधी ( 32 रन 34 बॉल्स), पार्थ देवलेकर (27 रन 33 बॉल्स) और पार्थ आर ( 20 रन 10 बॉल्स)।
  - टॉप बॉलर्स थे.... श्लोक गवली ( 4 -15 -2 ), पृथ्वी ( 4 - 41 -2)  और राहुल जोशी  
( 3 -18 - 2 )।

    इसके बाद हुए अगले 27 वें रोमांचक मुकाबले में सचिन पाताड़े क्रिकेट क्लब की भिड़ंत शिवसेवा टीम से हुई। शिवसेवा की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 186 रन पार करने का चेलेंज सचिन पाताड़े टीम को दिया। जिसका पीछा करते हुए यह टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोते हुए 145 रन ही बना पाई और मैच हार गई। शिवसेवा की टीम ने यह मैच 41 रनों से जीत लिया।
   - टॉप बैट्समैन रहे.... गर्वित ( 59 रन 47 बॉल्स ),  रुद्र सुर्वे ( 54 रन 33 बॉल्स) और श्लोक जाधव ( 33 रन 32 बॉल्स)।
  - टॉप बॉलर्स थे... अर्जुन मोरे( 4-19- 2), हीत नीरव शाह ( 2-10-2 ) और साई जाधव ( 3- 24-2)।