रॉयल कॉम्पलेक्स का छठवां रक्तदान शिविर 24 जुलाई को
रॉयल कॉम्पलेक्स का छठवां रक्तदान शिविर 24 जुलाई को.....
* अमित मिश्रा
बोरीवली : अब तक 5 बार रक्तदान शिविर का आयोजन करके भारी सफलता प्राप्त करने से उत्साहित रॉयल कॉम्पलेक्स का छठवां रक्तदान शिविर 24 जुलाई को होगा।
शिविर के मुख्य आयोजक प्रसिद्ध समाजसेवी कोमल फोफारिया ने pen-n-lens.in न्यूज को बताया कि बोरीवली की प्रमुख आवासीय सोसाइटी राज क्रिस्टल (रॉयल कॉम्पलेक्स ) में 24 जुलाई को सुबह 10 से 4 बजे तक यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। मैट्रिक्स चेरिटेबल ट्रस्ट इस शिविर के प्रमुख स्पॉन्सर हैं।
आयोजक कोमल फोफारिया एवं संस्था द्वारा नागरिकों से भारी संख्या में शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान करने का आग्रह किया गया है।