Tiger Is Back... जनसेवक गोपाल शेट्टी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा !
Tiger Is Back... जनसेवक गोपाल शेट्टी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा !
- लाखों नागरिकों, शुभचिंतकों और नागरिकों की फिर बनेंगे 'आवाज'
- लड़ाई चुनाव की नहीं , विचारों और बोरीवली के नागरिकों तथा कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान के लिए है : गोपाल शेट्टी
* अमित मिश्रा
बोरीवली : जनसेवा के लिए सदा समर्पित रहे उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद , जनसेवक गोपाल शेट्टी सदा दूसरों को सेवा, सुविधाएं, सम्मान और सुरक्षा दिलाने के कटिबद्ध रहे हैं।
दूसरों के अधिकार के लिए संघर्ष और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने में अपना सम्पूर्ण जीवन होम करनेवाले के साथ ही जब अन्याय हो जाये तो उनके शुभचिंतकों , कार्यकर्ताओं और नागरिकों के भीतर गुस्सा फूटना ही था। ऐसे में इन्हीं हजारों शुभचिंतकों द्वारा जनसेवक गोपाल शेट्टी को प्रेरित और निवेदित किया गया कि वे 2024 का विधानसभा चुनाव बोरीवली विधानसभा से लड़ें।
बता दें कि वर्ष 1987 से ही राजनीति में सक्रिय और नगरसेवक, विधायक तथा सांसद के रूप में 7 बार विजयी होकर उत्तर मुम्बई में इतिहास बनानेवाले पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी को इस बार भारतीय जनता पार्टी ने टिकट नहीं दिया । बोरीवलीकरों के लिए इससे भी बड़ा शॉकिंग सबब यह भी रहा था कि पिछले करीब 15 वर्षों से बोरीवली में भारतीय जनता पार्टी बाहरी व्यक्ति को ही टिकट देकर उम्मीदवार बनाती रही है । गोपाल शेट्टी इसे पार्टी का आदेश मानकर उस उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने के लिए सदा प्रयास भी करते रहे और सफल भी होते रहे ।
इस बार के विधानसभा चुनाव में सभी नागरिकों और कार्यकर्ताओं को विश्वास था कि पार्टी इस बार बाहर से यहां उम्मीदवार नहीं भेजेगी, बल्कि किसी स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट देकर पुरानी भूल सुधारी जायेगी। पर इस बार भी जब बाहरी व्यक्ति को बोरीवली में भाजपा उम्मीदवार के रूप में लादा गया तब नागरिकों का धैर्य जवाब दे गया और फिर कार्यकर्ताओं तथा बोरीवली के शांतिप्रिय नागरिकों के सम्मान में जनसेवक गोपाल शेट्टी को चुनावी समर में उतरना ही पड़ा।
निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल शेट्टी का मकसद टिकट लेना नहीं बल्कि पार्टी को यह संदेश देना था कि बाहरी उम्मीदवार बार- बार यहां भेजकर बोरीवलीकरों के साथ वह अन्याय करती रही है, जिसका प्रत्युत्तर निर्दलीय चुनाव लड़कर ही दिया जा सकता था। और फिर जनता की मांग पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जनसेवक गोपाल शेट्टी ने आज पर्चा भर दिया।
अब देखना है कि चुनावी अखाड़े में किसको कितनी पटखनी देकर गोपाल शेट्टी बोरीवलीकरों का सदा की भांति 'गौरव' बनते हैं।