दहिसर की भाजपा प्रत्याशी मनीषाताई चौधरी ने भारी जनसैलाब की उपस्थिति में नामांकन पत्र किया दाखिल
![दहिसर की भाजपा प्रत्याशी मनीषाताई चौधरी ने भारी जनसैलाब की उपस्थिति में नामांकन पत्र किया दाखिल](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2024/10/image_750x_671f6028dd81c.jpg)
दहिसर की भाजपा प्रत्याशी मनीषाताई चौधरी ने भारी जनसैलाब की उपस्थिति में नामांकन पत्र किया दाखिल
- पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित हजारों की भीड़ की उपस्थिति से जोश में नजर आया दहिसर का चुनावी संग्राम
- जय श्री राम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारों से गूंजता रहा दहिसर
* अमित मिश्रा
दहिसर : जनसेवा के अपने उत्कृष्ट कार्यों से दहिसर विधानसभा की जनता का दिल जीत चुकी और सभी का साथ और समर्थन पाकर भारतीय जनता पार्टी की जनसेवा, राष्ट्रसेवा की परंपरा को निरंतर अग्रेषित करती कर्तव्यनिष्ठ
और तेजतर्रार विधायक रहीं मनीषा ताई चौधरी ने.....
.. .आज हजारों नागरिकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के संग पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस अवसर पर भाजपा उम्मीदवार मनीषा ताई चौधरी के साथ उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद और जनसेवक गोपाल शेट्टी.....
..….केंद्रीय मंत्री तथा वर्तमान में उत्तर मुम्बई के सांसद पीयूष गोयल, विधान परिषद समूह नेता प्रवीण दरेकर, वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकांत पांडे, शिवसेना प्रवक्ता शीतल म्हात्रे , पूर्व नगरसेवक विद्यार्थी सिंह, पूर्व नगरसेवक जगदीश ओझा, वरिष्ठ पत्रकार-लेखक अमित मिश्रा...
... पूर्व नगरसेवक बीना दोषी, पूर्व नगरसेवक हरीश छेड़ा , पूर्व नगरसेवक जितेंद्र पटेल, मण्डल अध्यक्ष अरविंद यादव, विनोद शास्त्री, शशिकांत कदम तथा
.... अंकिता अशोक चौधरी सहित अनेक पदाधिकारी, असंख्य कार्यकर्ता और भारी संख्या में अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।