लोकमान्य तिलक जयंती पर सांसद श्री गोपाल शेट्टी द्वारा पौधारोपण
लोकमान्य तिलक जयंती पर सांसद श्री गोपाल शेट्टी द्वारा पौधारोपण
* अमित मिश्रा
बोरीवली : लोकमान्य तिलक जयंती के अवसर पर उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने अपने कार्यकर्ताओं और महानगरपालिका अधिकारियों संग पौधारोपण किया।
स्व. बालासाहेब ठाकरे क्रीडांगण, चिकु वाडी में आयोजित पौधारोपण मुहिम में सांसद श्री शेट्टी के साथ मुंबई महानगर पालिका गार्डन डिपार्टमेंट के अधिकारी हेमंत पाटील, सचिन हजारे, युनुस खान, प्रवीण शाह, विद्यार्थी सिंह, मुकेश भंडारी, दिलिप पंडित, निखिल व्यास तथा अमर शाह सहित सभी पूर्व नगरसेवक, जिला, मंडल और वार्ड के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।