शिवसेना ने मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया भव्य सत्कार समारोह
शिवसेना ने मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया भव्य सत्कार समारोह
_ वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में छाते किए गए वितरित
_कांग्रेस नेता डॉक्टर नरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में रहे उपस्थित
* अमित मिश्रा
बोरीवली : बोरीवली पूर्व के वार्ड क्रमांक 13 की शिवसेना ( उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने मेधावी छात्रों का सत्कार और वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में छाता वितरण करने के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया।
बोरीवली पूर्व के संजोग पार्टी हाल में आयोजित इस शानदार और भव्य समारोह में उत्तर मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉक्टर नरेंद्र कुमार के अलावा इस आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में शिवसेना के उप नेता विनोद घोसालकर, विधायक विलास पोतनीस, विभाग प्रमुख उदेश पाटेकर, विभाग संगठक सुजाता शिंगाड़े , योगेश त्रिवेदी, कांचन केतकर सहित शाखा प्रमुख उत्तम बारबोले, राकेशभाई शाह, श्वेता जाधव, रूपेश कदम, धनश्री कोलगे , महेश मोहिते, पूजा घोलप, एडविन बंगेरा, श्रीकांत ढोबले, संतोष कांदलगांवकर, सुप्रिया मोरे तथा भालचंद्र देवरूखकर की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय है।
आयोजन के दौरान शिवसेना के उप विभाग प्रमुख पद पर नियुक्त किए गए वरिष्ठ शिवसैनिक अशोक सोनावणे का भव्य सत्कार किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर नरेंद्र कुमार के हाथों मेधावी छात्रों को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया।
इसके साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों को डॉक्टर नरेंद्र कुमार तथा अन्य अतिथियों के हाथों छाते का वितरण भी कराया गया।
अपने आप में यह एक सफल और प्रशंसनीय आयोजन था।