राजस्थानी महिला मंडल का मुफ्त ऑर्थोपेडिक शिविर 4 फरवरी को
राजस्थानी महिला मंडल का मुफ्त ऑर्थोपेडिक शिविर 4 फरवरी को
* संवाददाता
मुंबई : समाज सेवा के प्रति सदा समर्पित प्रख्यात संस्था राजस्थानी महिला मंडल द्वारा 4 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से दोपहर एक बजे तक फ्री आर्थोपेडिक शिविर का आयोजन किया गया है।
राजस्थानी महिला मंडल की उपाध्यक्ष डॉ. मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में आने वाले लोगों की फ्री बोन डेंसिटी टेस्ट , फ्री यूरिक एसिड टेस्ट तथा फ्री फिजियोथेरेपी जांच की जाएगी। शिविर का आयोजन दक्षिण मुंबई के ग्वालियर टैंक परिसर में साईंबाबा मंदिर के पास स्थित राजस्थानी महिला मंडल कार्यालय पर किया गया है।
शिविर का उद्घाटन सुप्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक डॉ. आदित्य खेमका करेंगे। डॉ. खेमका अपनी टीम के साथ नागरिकों की जांच भी करेंगे।
शिविर का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति दूरध्वनी क्रमांक–23801353/ 9892950380 पर संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती शोभा मोहता हैं।