श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र अक्षता कलश शोभा यात्रा का भव्य आयोजन 31 को ...
श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र अक्षता कलश शोभा यात्रा का भव्य आयोजन 31 को ...
- विशाल शोभा यात्रा में "जय श्री राम" के नारों से गूंजेगा बोरीवली-दहिसर
* अमित मिश्रा
बोरीवली : पावन नगरी श्री अयोध्या धाम में 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हर्ष प्रकट करने और नव-जागरण का संदेश देने हेतु दहिसर विधानसभा और बोरीवली क्षेत्र मैं 'श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र अक्षता शोभायात्रा' का भव्य आयोजन किया जा रहा है। रविवार, 31 दिसंबर 2023 को सुबह 9 बजे से यह अक्षता शोभा यात्रा निकाली जाएगी। बोरीवली (पश्चिम) के एक्सर ,गांवदेवी मंदिर से दहिसर (पूर्व) सब-वे होते हुए ॐकारेश्वर मंदिर, बोरीवली (पूर्व) तक का इसका रुट रहेगा।
इस शोभा यात्रा में रामभक्त नागरिक अपनी साइकिल, स्कूटर, बाइक, कार अथवा रिक्शा पर सवार होकर पारंपरिक वेषभूषा में "जय श्री राम" के नारों के साथ नए जोश और नई उमंग के साथ उत्साहपूर्वक शामिल होंगे।