जैकी भगनानी के जे जस्ट म्युजिक का बहने लगा है सुरीला 'इश्क दा दरिया'
जैकी भगनानी के जे जस्ट म्युजिक का बहने लगा है सुरीला 'इश्क दा दरिया'
_ शर्त लगा लो, यह गाना देखते ही हो जाएगा प्यार...!!!
* बॉलीवुड रिपोर्टर
जे जस्ट म्युजिक की अपकमिंग रिलीज़ 'इश्क दा दरिया' का मोस्ट अवेटेड टीज़र जब से सामने आया था, ऑडियंस इस सोलफुल रोमांटिक नबंर के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। इस गाने को स्टीबिन बेन द्वारा गाया गया है। लोगों को अब और इंतजार न कराते हुए जे जस्ट म्युजिक ने आखिरकार ये गाना लॉन्च कर दिया है। अब कह सकते हैं कि ये गाना न सिर्फ लोगों के कानों को सुकून पहुंचा रहा है बल्कि इस गाने ने सभी के दिल में एक खास जगह भी बना ली है।
अब जबकि जे जस्ट म्युजिक का बहुप्रतीक्षित गाना 'इश्क दा दरिया' रिलीज़ हो चुका है, तो इसके साथ ही गाने से रोमांटिक वाइब्स भी आ रही है, जिनका टीज़र में वादा किया गया था।
इसमें अभिनेता जहीर इकबाल और सारा अंजुली के बीच की कहानी पेश की गई है, जो एक दूसरे से अलग होनेवाले हैं । गीत उन सभी भावनाओं को भी अपने अंदर समेटे हुए है जो उन्हें वापस साथ लाती है। यह एक दिल को छू लेने वाला गीत है, जो आपको अपनी जिंदगी के प्यार के साथ मेजर रिलेशनशिप गोल्स देने के लिए काफी है।
यह गीत जैकी भगनानी के लेबल के तले बना है, जिसे प्रेम और हरदीप द्वारा कंपोज़ किया गया है। इसे मुदस्सर खान द्वारा निर्देशित और कोरियोग्राफ किया गया है।
इस गाने को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जेजस्ट म्युजिक ने ऑडियंस के लिए भी रिलीज कर दिया है। इसके साथ लगाए कैप्शन में लिखा है -
"#IshqDaDariyaa ️✨ के साथ प्यार की सैर करें ️✨ फुल सॉन्ग आउट नाउ। लिंक इन बायो !"
गाने के बारे में अपने अनुभव और भावनाओं को शेयर हुए लीड एक्ट्रेस सारा कहती हैं, “इस म्युजिक वीडियो की शूटिंग करना असल में एक शानदार अनुभव था और मुझे पूरी टीम के साथ काम करना बहुत पसंद आया। जे जस्ट म्युजिक के साथ यह मेरा दूसरा गाना है। जैकी भगनानी के साथ पहले एक गाना 'आ जाना' किया था , वह भी एक मजेदार अनुभव था। इश्क दा दरिया गाना बहुत खूबसूरत है और स्टेबिन बेन की आवाज तो बहुत ही अच्छी है, इसलिए मैं इस गाने का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।"
बता दें कि जे जस्ट म्युजिक ने बोल्ड और क्वर्की रकुलप्रीत स्टारर अपने पहले पैन इंडिया म्युजिक वीडियो जे'माशूका' के लिए भी सुर्खियां बटोरीं थी। वह गाना भी बेहद सफल साबित हुआ था और दर्शकों द्वारा उसे खूब सराहा गया था।