रावण वध एवम् श्रीराम राज्याभिषेक प्रसंग के वर्णन के साथ समाप्त हुई दहिसर की रामकथा
रावण वध एवम् श्रीराम राज्याभिषेक प्रसंग के वर्णन के साथ समाप्त हुई दहिसर की रामकथा
_श्री राम सत्संग समिति आयोजित संगीतमय श्री राम कथा का समापन _महाप्रसाद (भंडारा) का आयोजन
* अमित मिश्रा
दहिसर : श्री राम सत्संग समिति द्वारा दहिसर में आयोजित संगीतमय श्री राम कथा, रावण वध एवम् श्रीराम राज्याभिषेक प्रसंग के वर्णन के साथ समाप्त हो गई।
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित श्री सुधीर जी महाराज ने बड़े ही सुन्दर दोहों और चौपाइयों के साथ 9 दिनों तक श्री रामकथा का संगीतमय वर्णन किया। जिसे सुनने के लिए हजारों की संख्या में रामभक्त जुटते रहे।
एक फरवरी से 9 फरवरी तक चली इस रामकथा के अंतिम दिन महा भंडारा का आयोजन किया गया था।
उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आयोजित इस श्री राम कथा की सफलता के लिये संस्था अध्यक्ष ब्रह्मदेव तिवारी, कार्याध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, महामंत्री हरिशंकर तिवारी, रामबृज यादव, जगदीश करुणाशंकर ओझा डॉक्टर राधेश्याम तिवारी, हरिश्चंद्र मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा, पंडित कमलाशंकर मिश्रा, लालचंद तिवारी, मायाशंकर चौबे, राजीव मिश्रा, बी.एम. गुप्ता, अमित हरिशंकर तिवारी, कमलाकांत त्रिपाठी , अंकित उपाध्याय और रामकुमार पाल सहित श्री राम सत्संग समिति के सभी पदाधिकारी एवम् सदस्यों ने अमूल्य सहयोग दिया।