मैथिली पुस्तक में विनय शर्मा दीप लिखित "शूरवीर बिरसा मुंडा जीवनी" हुई सुविख्यात
मैथिली पुस्तक में विनय शर्मा दीप लिखित "शूरवीर बिरसा मुंडा जीवनी" हुई सुविख्यात
* संवाददाता
मुंबई : फाइव फिंगर्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा "मैथिली हिंदी पाठ्यपुस्तक एवं अभ्यास पुस्तिका " नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मापदंडों के अनुरूप प्रकाशन में लायी गई । इसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश से हिंदी के वरिष्ठ कवियों एवं लेखकों की ज्ञानवर्धक एवं रोचक रचनाओं का संकलन किया गया जिसमें जौनपुर उत्तर प्रदेश के निवासी, मुंबई के रहिवासी कवि,लेखक एवं सशक्त समाजसेवी विनय शर्मा दीप द्वारा लिखित आदिवासियों के देवता कहे जाने वाले "शूरवीर बिरसा मुंडा की जीवनी" को स्थान दिया गया है। जिसे कक्षा सातवीं में उत्कृष्ट एवं ऐतिहासिक लेखकों के मध्य स्थान देकर गौरवान्वित किया गया है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक मनोरंजन सिंह ने के अनुसार सभी पाठ्यपुस्तकों में दशकों के अनुभव प्रफुल्लित हुए हैं।पिछले दिनों मुंबई के सुविख्यात साहित्यकार एवं लेखक डॉ. जीतेन्द्र ने मैथिली पाठ्यपुस्तक विनय शर्मा 'दीप' को दिया।
उक्त खबर पाने पर मुंबई महानगर में साहित्य सेवा कर रही भारतीय जन भाषा प्रचार समिति,नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान,संगीत साहित्य मंच,भारतीय साहित्य सेवा परिषद,अखिल भारतीय साहित्य परिषद,हृदयांगन संस्था, हस्ताक्षर संस्था,उज्जवल साहित्यिक संस्था, काव्य सृजन संस्था,काव्य कुंज,कलमकार, शब्दाक्षर महाराष्ट्र,बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट,काव्यांजलि एक अनूठा आरंभ विश्व मंच,रमा साहित्य मंच लखनऊ एवं कोशिश साहित्यिक संस्था जौनपुर से जुड़े सभी साहित्यकारों एवं सामाजिक राष्ट्रीय संस्था जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति से जुड़े सभी समाजसेवियों एवं पदाधिकारियों ने कवि,लेखक विनय शर्मा दीप को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इतना ही नहीं मैथिली पुस्तक में कवि विनय शर्मा दीप द्वारा लिखित शूरवीर बिरसा मुंडा की जीवनी बड़ी ही प्रशंसनीय और सुविख्यात हुई और पाठक व बच्चे मैथिली प्रकाशक को धन्यवाद दे रहे हैं।