उत्तर भारतीय परिवार द्वारा 'माता की चौकी' और फूलों की होली स्नेह-मिलन का भव्य आयोजन

उत्तर भारतीय परिवार द्वारा 'माता की चौकी' और फूलों की होली स्नेह-मिलन का भव्य आयोजन

उत्तर भारतीय परिवार द्वारा 'माता की चौकी' और फूलों की होली स्नेह-मिलन का भव्य आयोजन...

* संवाददाता

  बोरीवली : बोरीवली की प्रसिद्ध संस्था उत्तर भारतीय परिवार द्वारा माता की चौकी और फूलों की होली स्नेह मिलन का भव्य आयोजन किया गया।

     बोरीवली-पश्चिम स्थित आचार्य नरेंद्रदेव विद्यामंदिर में आयोजित इस शानदार और यादगार कार्यक्रम में विधायक संजय उपाध्याय, पूर्व नगरसेवक हरीश छेड़ा, पूर्व नगरसेवक जगदीश ओझा, पूर्व नगरसेवक बीना दोषी, सुभाषचंद्र उपाध्याय, एस. एन. मिश्रा, रामकृपाल उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा, बी.डी. सिंह, रवि सिंह, शंभूनाथ मिश्रा व अमित झा सहित भारी संख्या में उत्तर भारतीय समाज के लोग और नारी शक्ति की उपस्थित रही।

  आयोजन के दौरान जगतजननी माँ दुर्गा की स्तुति से लब्ध कर्णप्रिय गीतों और भजनों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक और यादगार बना दिया।

     इस बेहद सफल और यादगार कार्यक्रम के दौरान फूलों की होली भी खेली गई।

  आयोजन को सफल बनाने में उत्तर भारतीय परिवार कोर कमिटी का उत्कृष्ट योगदान रहा जो कि प्रशंसनीय है।