BAMU द्वारा राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 29 सितंबर से
BAMU द्वारा राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 29 सितंबर से
* अमित मिश्रा
मुम्बई : बैडमिंटन एसोसिएशन फॉर मुंबई उप-नगर (बीएएमयू) द्वारा पिछले वर्षों में कई उत्कृष्ट बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। जिसे बैडमिंटन खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रतिसाद दिया था। अब बैडमिंटन एसोसिएशन फॉर मुंबई उप-नगर (बीएएमयू) द्वारा महाराष्ट्र बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुनः आयोजन किया जा रहा है। गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में "शटलक्रेज" संस्था के माध्यम से 29 सितंबर 2024 से 5 अक्टूबर 2024 के बीच यह "योनेक्स- सनराइज सीनियर अंतरजिला (टीम) और राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता २०२४" आयोजित की जा रही है।
Bamu के अध्यक्ष पूर्व असिस्टैंट पुलिस कमिश्नर अविनाश धर्माधिकारी ने बताया कि प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी तथा प्रथम अर्जुन अवॉर्ड विजेता स्व. नंदू नाटेकर की स्मृति में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता के लिए गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब ने नि:शुल्क क्रीड़ांगण उपलब्ध कराया है।
महाराष्ट्र बैडमिंटन एसोसिएशन (MBA) के अध्यक्ष अरुण लखानी और सचिव श्रीकांत वाड की उपस्थिति में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।