किड्स स्पोर्ट्स कॉर्निवाल के पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व साँसद गोपाल शेट्टी ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
किड्स स्पोर्ट्स कॉर्निवाल के पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व साँसद गोपाल शेट्टी ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
- 'संघर्ष से विजय तक' विषय पर विचार रखते हुए किया सबका मार्गदर्शन
* अमित मिश्रा
बोरीवली : प्रज्ञा वर्धिनी फाउंडेशन द्वारा "किड्स स्पोर्ट्स कॉर्निवाल" का भव्य आयोजन बोरीवली स्थित गोराई के सुविद्या विद्यालय में किया गया। इस आयोजन के पारितोषिक वितरण समारोह में उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ जनसेवक गोपाल शेट्टी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
समारोह में पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने टूर्नामेंट के सभी विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित और प्रोत्साहित किया।
पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों, छात्रों तथा उनके अभिभावकों के समक्ष 'संघर्ष से विजय तक' विषय पर अपने विचार रखते हुए सबका मार्गदर्शन भी किया। उत्तम स्वास्थ्य के लिए खेल से जुड़े रहने तथा खेल को खेल भावना से खेलते रहने के लिए पूर्व सांसद शेट्टी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
इस गौरवशाली आयोजन में पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी के साथ सुविद्या शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष गोविंदराव रानाडे , वीरमाता श्रीमती अनुराधा गोरे , मुख्य प्रायोजक विल्फ्रेड सर , महेश राऊत, पूर्व नगरसेविका श्रीमती अंजलि खेडकर, पूर्व नगरसेवक शिवानंद शेट्टी, सतीश पारकर, शेखर अहिरे, मायाशंकर चौबे, जयेश खैरे तथा बालकृष्ण नायर उपस्थित रहे।