सांसद गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन और सहयोग से सुलझा 2017 से प्रलम्बित अप्रेंटिसशिप भर्ती का मामला
सांसद गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन और सहयोग से सुलझा 2017 से प्रलम्बित
अप्रेंटिसशिप भर्ती का मामला
_ समारोह में सांसद गोपाल शेट्टी का किया गया अभिनंदन
* अमित मिश्रा
बोरीवली : महाराष्ट्र राज्य कौशल्य, व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण मंडल के छात्रों की 2017 से प्रलंबित अप्रेंटिसशिप भर्ती का मामला अंततः उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन और सहयोग के कारण सुलझ गया। महाराष्ट्र के लाखों छात्रों को इससे लाभ पहुंचेगा।
सांसद गोपाल शेट्टी के सफल प्रयास का वंदन और उनका अभिनंदन करने के लिए उत्तर मुंबई के बोरीवली स्थित एवी एल्मा कॉलेज ऑफ वोकेशनल एजुकेशन के निदेशक संतोष शिंदे और उनके सहयोगियों ने एक समारोह आयोजित किया। इस आयोजन में सांसद गोपाल शेट्टी का खुले मंच से आभार व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया गया।
इस अवसर सांसद गोपाल शेट्टी ने छात्रों को व्यवसाय करने के 'क्यों और कैसे' जैसे उपयोगी विषय पर मार्गदर्शन करते हुए सफलता के लिए कई टिप्स भी दी ।