कुरार विलेज में हो रही श्री राम कथा में स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने प्रस्तुत किया भगवान श्री राम और सीता माता के विवाह का अद्भुत प्रसंग
कुरार विलेज में हो रही श्री राम कथा में स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने प्रस्तुत किया भगवान श्री राम और सीता माता के विवाह का अद्भुत प्रसंग
* अमित मिश्रा
मालाड (मुंबई ) :नव ऊर्जा फाउंडेशन, मानस परिवार के तत्वावधान में कुरार गांव, मालाड (पूर्व) के महर्षि बुवा साळवी मैदान में चल रही श्रीराम कथा के छठें दिन भगवान श्री राम और सीता माता के विवाह का प्रसंग पद्मविभूषण स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने प्रस्तुत कर रामभक्तों को भाव विभोर कर दिया।
हजारों श्रद्धालुओं से खचाखच भरे पंडाल में समय-समय पर 'जय श्रीराम' का पावन उद्घोष करते हुए उपस्थित राम भक्त कथा श्रवण का अमृत पान करते रहे और कथा में रमे रहे।
आज की श्री राम कथा के अवसर पर आयोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद मिश्रा के आमंत्रण पर मुम्बई भाजपा के महासचिव संजय उपाध्याय, मीरा रोड की विधायक श्रीमती गीता जैन , भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे.....
,....पूर्व नगरसेविका श्रीमती विनया सावंत, विष्णू सावंत तथा श्रीसंत पाण्डे आदि मान्यवर उपस्थित रहे। सभी ने प्रमुख आयोजक पूर्व नगरसेवक विनोद मिश्रा को इस उत्कृष्ट और अनुशाषित आयोजन के लिए बधाई दी।