चारकोप में "हिन्दू नव-वर्ष स्वागत यात्रा" में शामिल हुए पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी

चारकोप में "हिन्दू नव-वर्ष स्वागत यात्रा" में शामिल हुए पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ....
* संवाददाता
चारकोप : नव वर्ष स्वागत यात्रा समिती-चारकोप के तत्वावधान में गुड़ी पाड़वा के पावन पर्व पर हिन्दू नव-वर्ष स्वागत यात्रा का पारंपरिक और अत्यंत भव्य आयोजन किया गया।
सनातनी हिंदुओं की परंपरा, संस्कृति, सभ्यता और संस्कारों को दर्शाते इस आयोजन में चारकोप , कांदिवली-पश्चिम में उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए स्वागत यात्रा में हिस्सा लिया और सनातनी हिंदुओं का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ चारकोप के विधायक योगेश सागर सहित अनेक जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी और भारी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।