स्व. किशोर कुमार की जयंती पर आर्टिस्ट हब द्वारा संगीतमय संध्या का आयोजन
स्व. किशोर कुमार की जयंती पर आर्टिस्ट हब द्वारा संगीतमय संध्या का आयोजन
* पटना संवाददाता
पटना : राजधानी पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित आर्टिस्ट हब एकेडमी में महान गायक-अभिनेता किशोर कुमार की 95 वीं जयंती के अवसर पर संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दिवंगत गायक किशोर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी। इसके बाद केक काटा गया।
संगीतमय कार्यक्रम के दौरान गायकों ने किशोर कुमार के गाये गीतों को प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में विजय चंद्र, किया घोष, राज, देवराज मुन्ना,अजीत देव,प्रेम कुमार, आदितिका आर्या, राजू खान,एम कुमार मैडी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन लॉडली रॉय ने किया। इस मौके पर गणेश कुमार अक्षत समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।