उत्तर मुंबई में सांसद श्री गोपाल शेट्टी के "खासदार चषक कबड्डी प्रतियोगिता" का हुआ दमदार आगाज
उत्तर मुंबई में सांसद श्री गोपाल शेट्टी के "खासदार चषक कबड्डी प्रतियोगिता" का हुआ दमदार आगाज
_यह कबड्डी प्रतियोगिता उत्तर मुंबई के खेल इतिहास का सुनहरा पन्ना बनने जा रही है !
_ कबड्डी और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए शानदार प्रयास से खिलाड़ियों के साथ साथ नागरिक भी जोश में
* अमित मिश्रा
कांदिवली : उत्तर मुंबई में सांसद श्री गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन और अगुआई में " खासदार चषक कबड्डी प्रतियोगिता" का दमदार आगाज हो चुका है। इसका उद्घाटन उत्तर मुंबई के लोकप्रिय और जुझारू सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने किया। इस यादगार अवसर पर पूर्व शिवछत्रपती पुरस्कार विजेता और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी श्री जया शेट्टी और पूर्व शिवछत्रपती पुरस्कार विजेता और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी श्रीमती छाया शेट्टी ने विशेष रूप से उपस्थिती दर्ज कराई।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर मुंबई जिला महिला और पुरुष, क्रीड़ा प्रोत्साहन - खासदार चषक की इस कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन स्व. प्रमोद महाजन क्रीडांगन, महावीर नगर, कांदिवली-पश्चिम में किया गया है।
इस भव्य उद्घाटन समारोह के साथ ही महिला और पुरुष कबड्डी खिलाड़ियों की विभिन्न कबड्डी टीमें प्रतियोगिता जीतकर ट्रॉफी अपनी टीम के नाम करने की मंशा से जी जान से प्रयासरत हो चुकीं हैं। नई ऊर्जा और उत्साह से भरी इन ख्यातनाम कबड्डी टीमों के खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से खेल देखने आए हजारों कबड्डी प्रेमियों , दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। कबड्डी के खेल का यह उत्कृष्ट मंजर सभी स्त्री , पुरुष नागरिकों और विशेषतः युवा वर्ग के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह कबड्डी प्रतियोगिता उत्तर मुंबई के खेल इतिहास का सुनहरा पन्ना बनने जा रही है।
कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में सांसद श्री गोपाल शेट्टी के साथ पूर्व शिवछत्रपती पुरस्कार विजेता और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी श्री जया शेट्टी और पूर्व शिवछत्रपती पुरस्कार विजेता और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी श्रीमती छाया शेट्टी के अलावा पोईसर जिमखाना के अध्यक्ष मुकेश भंडारी, उपाध्यक्ष करुणाकर शेट्टी, राष्ट्रीय रायफल शूटिंग खिलाड़ी नेहा सापते, भाजपा के उत्तर मुंबई जिला अध्यक्ष गणेश खणकर, डॉ. योगेश दुबे , महासचिव बाबा सिंह, यूनुस खान, दिलीप पंडित, निखिल व्यास तथा पार्टी के जिला, मंडल और वार्ड के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।