अहिल्याबाई होळकर की जयन्ती पर कांदिवली के शिवमंदिर में स्वच्छता अभियान

अहिल्याबाई होळकर की जयन्ती पर कांदिवली के शिवमंदिर में स्वच्छता अभियान

अहिल्याबाई होळकर की जयन्ती पर कांदिवली के शिवमंदिर में स्वच्छता अभियान

* अमित मिश्रा

  कांदिवली : अहिल्याबाई होळकर की ३००वीं जयंती के अवसर पर कांदिवली के वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव के नेतृत्व तथा केंद्रीय मंत्री, सांसद पीयूष गोयल, चारकोप के विधायक योगेश सागर और भाजपा उत्तर मुम्बई जिलाध्यक्ष दीपक उर्फ बाला तावड़े के मार्गदर्शन में कांदिवली के भव्य शिवमंदिर में स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 

   इस आयोजन में पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव के साथ-साथ मंडल अध्यक्षा सुलभा जोशी, वार्ड अध्यक्ष अशोक दुबे, महिला अध्यक्षा पारूल त्यागी, दिनेश सिंह, प्रमोद यादव, बबली शर्मा, प्रदीप सोनी, हौसिला पाठक, शैलेश जैन और भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। 

  "स्वच्छता ही सेवा" की भावना से प्रेरित होकर इन सभी लोगों ने इस आयोजन को पूर्ण भक्तिभाव से सम्पन्न किया और सभी मंदिरों को सदा स्वच्छ और पवित्र रखने का संदेश दिया।