दसवीं की परीक्षा में 99.20 प्रतिशत अंक लानेवाले छात्र राजस भांगे को पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने किया सम्मानित

दसवीं की परीक्षा में 99.20 प्रतिशत अंक लानेवाले छात्र राजस भांगे को पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने किया सम्मानित

दसवीं की परीक्षा में 99.20 प्रतिशत अंक लानेवाले छात्र राजस भांगे को पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने किया सम्मानित

* संवाददाता

  दहिसर : विद्या मंदिर स्कूल (अंग्रेजी माध्यम), दहिसर के अत्यंत मेधावी छात्र राजस भांगे ने १०वीं की परीक्षा में ९९.२०% अंक हासिल किया और पूरे स्कूल में प्रथम स्थान पर रहे । उनकी इस अद्वितीय सफलता ने दहिसर के म्हात्रे वाडी का सम्मान बढ़ाया है। राजस, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निष्ठावान कार्यकर्ता भालचंद्र (भांगे) काका के पोते हैं। उनके रक्त में ही मूल्यों, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना रची बसी है।

   उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने मेधावी छात्र राजस भांगे के निवास स्थान पर जाकर उन्हें सम्मानित किया और उनकी आगे की शैक्षणिक यात्रा के लिए हृदय से शुभकामनाएं दी।

   इस अवसर पर जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ पोईसर जिमखाना के अध्यक्ष मुकेश भंडारी और पूर्व नगरसेवक जगदीश ओझा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।