जनहित के विभिन्न निर्माणों और क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव ने कराया भूमिपूजन
जनहित के विभिन्न निर्माणों और क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव ने कराया भूमिपूजन
* संवाददाता
कांदिवली : कांदिवली के वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव के प्रयासों से जयहिंद गली, मानव कल्याण सोसाइटी आदि स्थानों पर सिवरेज, गली और गटर के आवश्यक निर्माण कार्यों के लिए भूमिपूजन का आयोजन किया गया।
स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में भूमिपूजन के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन श्री कमलेश यादव ने किया।
जल्द ही इस क्षेत्र के आवश्यक निर्माण कार्यों को पूरा करवाकर क्षेत्र की जनता को विभिन्न प्रकार की असुविधाओं से निजात दिलाने की बात पूर्व नगरसेवक श्री यादव ने मीडिया से कही है। पूरे परिसर में अनेकों विकास कार्यों का अनवरत सिलसिला लगातार जारी है।
इस भूमिपूजन अवसर पर पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव के साथ वार्ड अध्यक्ष राधेश्याम मंडल, बिहार प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष गोपाल झा,व्यापारी सेल मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र पाल, झोपडपट्टी जनता परिषद के मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह तथा सोसायटी के रामजनम चौहान सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे।