जन्मभूमि-प्रवासी द्वारा रंग कुसम्बल डायरो का भव्य आयोजन
जन्मभूमि-प्रवासी द्वारा रंग कुसम्बल डायरो का भव्य आयोजन ....
- समाजसेवी तथा पुलिस मित्र मुकेश मेहता को किया गया सम्मानित
* अमित मिश्रा
मीरा रोड : लाखों लोगों की प्रिय भाषा गुजराती को जीवंत रखने और इसके प्रचार-प्रसार के लिए सुंदर प्रयास के साथ जन्मभूमि-प्रवासी के तत्वावधान में मीरा रोड स्थित स्वर कोकिला लता मंगेशकर हॉल में गुजराती जन-मानस के हृदय में रचा-बसा सांस्कृतिक कार्यक्रम सुनील सोनी- गौरांग सोनी का मशहूर " रंग कुसम्बल डायरो" का आयोजन किया गया।
इस शानदार संगीतमय आयोजन के दौरान प्रसिद्ध समाजसेवी तथा पुलिस मित्र मुकेश मेहता का भव्य नागरी सत्कार किया गया।
इस उत्कृष्ट और यादगार कार्यक्रम के आयोजन तथा इसकी सफलता में जन्मभूमि-प्रवासी के सीओओ कुंदन व्यास, मनीष मेहता, हितेश पंड्या तथा शिवपाल दूबे सहित जन्मभूमि-प्रवासी प्रकाशन संस्थान की सम्पूर्ण टीम ने सराहनीय योगदान दिया जो कि उल्लेखनीय है।