दहिसर में जनहित के लिए बीजेपी का अनोखा नागरिक सुविधा शिविर ...
दहिसर में जनहित के लिए बीजेपी का अनोखा नागरिक सुविधा शिविर ...
- सांसद श्री गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन में महिला विधायक मनीषाताई चौधरी के जन्मदिन पर पूर्व नगरसेवक जगदीश करुणाशंकर ओझा व दाहिसर भाजपा टीम का सराहनीय उपक्रम...
* अमित मिश्रा
दहिसर की महिला विधायक मनीषाताई चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी , वार्ड क्रमांक -2 की ओर से सांसद श्री गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन में नागरिक सुविधा के लिए बड़े पैमाने पर जनसेवा का विशेष शिविर आयोजित किया गया।
इसमें नवीन आधार कार्ड पंजीकरण, मतदाता पंजीकरण अभियान, नि:शुल्क वरिष्ठ नागरिक कार्ड वितरण , स्वास्थ्य विशिष्ट कार्ड, नेत्र जांच-चिकित्सा व निःशुल्क चश्मा वितरण आदि की मुफ्त सुविधा प्रदान की गई।
दहिसर के काशीमठ विट्ठल रखुमाई मंदिर में आयोजित ये शिविर शुक्रवार तथा शनिवार, दोनों दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला।जिसका लाभ 500 से अधिक नागरिकों ने लिया।
बता दें कि सब्जी बेचने वाले (रेहड़ी) विक्रेता गिरधारी गुप्ता की सुकन्या नंदा ने हाईस्कूल की परीक्षा में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे,श्रवण सागर होनगाडू ने 93 प्रतिशत अंक और समृद्धि जोशी ने 92 प्रतिशत अंक , श्रेया गुप्ता ने 86 प्रतिशत अंक तथा ध्रुव व्यास ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे , जिनको उत्तर मुम्बई के लोकप्रिय सांसद श्री गोपाल शेट्टी, महिला विधायक मनीषाताई चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश खनकर , श्रीकांत पांडे, प्रकाश दरेकर , भाजपा की तेजतर्रार महिला नेता एड. शुचि यादव , भाजयुमो उत्तर मुम्बई अध्यक्ष अमर शाह तथा प्रेमचंद यादव ने शिविर के दौरान सम्मानित किया। इनके साथ-साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता कल्पना, वार्ड उपाध्यक्ष भार्गवी ईरानी को भी सम्मानित किया गया।
इस शिविर के आयोजन की सफलता के लिए वार्ड अध्यक्ष विवेक निचानी, वार्ड महिला-अध्यक्ष गीता भोइर, मनोहर राउत, अमरीश त्रिवेदी, भारती दवे, विवेक शेठ , पिंकी सोलंकी, सरला चौहान, गीता जोशी, दक्षा शाह, तुळशीदास जगताप, संतोष गुप्ता, सुनील व्यास, संदीप संख्ये, संजय शाह, मदनमोहन बर्वे, रेश्मा फतनानी, सुमती राजभर, सुवर्णा देव,प्रतिमा नाईक एवं पिंकी पटेल आदि ने विशेष योगदान दिया जो कि उल्लेखनीय व प्रसंशनीय है।
मतदाता पंजीकरण कक्ष के स्वप्निल महाकाल,भव्य मलकेश मलकानी, आधार कार्ड नोंदणी, डाक विभाग कार्यालय के उप-अधिक्षक संजय खरात के सहयोगी बाळाजी देवकत्ते, रोहित शेणघर, प्रशांत बंगेरा, युनीक हेल्थ कार्ड नवीन पंजीकरण देवेश,भावेश,मनाली,
मुफ्त नेत्र जांच डॉक्टर हर्षदा रेवा , हरिश गौतम, चारू गौतम, डाॅ भावना पाटकर आदि का उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शिविर के आयोजकों ने आभार व्यक्त किया।
सम्पूर्ण समारोह का उत्कृष्ट व प्रभावशाली ढंग से सूत्र- संचालन स्थानीय (पूर्व) नगरसेवक जगदीश करुणाशंकर ओझा ने किया।