भाजपा के स्थापना दिवस पर वरिष्ठ नेताओं को पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने किया सम्मानित

भाजपा के स्थापना दिवस पर वरिष्ठ नेताओं को पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने किया सम्मानित

भाजपा के स्थापना दिवस पर वरिष्ठ नेताओं को पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने किया सम्मानित

- दहिसर में सत्कार समारोह का भव्य आयोजन ...

* अमित मिश्रा

  दहिसर (मुम्बई) : भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर दहिसर विधान सभा कि तरफ से वरिष्ठ नेताओं का सत्कार करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित थे।

  फ्रेंड्स बैंक्वेट हाॅल, दहिसर पश्चिम में आयोजित इस सम्मान समारोह में जनसेवक गोपाल शेट्टी ने इस अवसर पर पूर्व उप-महापौर विनोद घेडिया, वरिष्ठ अधिवक्ता जयप्रकाश मिश्रा तथा पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत पांडे सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

  इस विशिष्ट आयोजन में दहिसर की विधायक मनीषा ताई चौधरी, पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भाजपा नेता अमरजीत मिश्र, मंडल अध्यक्ष अरविंद यादव तथा पूर्व नगरसेवक जितेंद्र पटेल सहित अनेक गणमान्य नागरिक व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।