"द पिलर ऑफ हिंदुस्तानी सोसायटी" पुरस्कार से सम्मानित हुए आरटीआय एक्टिविस्ट अनिल गलगली

"द पिलर ऑफ हिंदुस्तानी सोसायटी" पुरस्कार से सम्मानित हुए आरटीआय एक्टिविस्ट अनिल गलगली

"द पिलर ऑफ हिंदुस्तानी सोसायटी" पुरस्कार से सम्मानित हुए आरटीआय एक्टिविस्ट अनिल गलगली

* संवाददाता

  मुम्बई : ट्रांस एशियन चैंबर के 26वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रख्यात आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को प्रतिष्ठित "द पिलर ऑफ हिंदुस्तानी सोसायटी" पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार पूर्व डीजीपी डॉ. परमिंदर सिंह पसरिचा के हाथों रॉयल यॉट क्लब में प्रदान किया गया।

  इस विशेष समारोह में ट्रांस एशियन चैंबर के अध्यक्ष प्रविण लुंकड, कार्यकारी अध्यक्ष उदय नाईक, उपाध्यक्ष डॉ. संजय भिडे, डॉ. अरुण सावंत, प्रकाश जोशी, अभिजीत देसाई सहित कई अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्ति क्रमशः ग्रैहम लंडन, अर्जेंटीना के कॉन्सुल जनरल डानियल क्वेर कोन्फालोनिएरी, बेलारूस के कॉन्सुल जनरल अलेक्ज़ांद्र मात्सुकोवु, ईरान दूतावास के कॉन्सुल डॉ. रेझा सयेदन, तुर्की दूतावास की वाइस कॉन्सुल राबिया कारताल, बेलारूस दूतावास के कॉन्सुल कान्स्तांतिन पिनचुक, इथियोपियाचे राजदूत फेस्सेहा शावेल गेब्रे और घाना के दिल्ली स्थित दूतावास के ट्रेड कॉन्सुल कॉनराड नाना कोजो असिदेऊ शामिल थे।

  पुरस्कार स्वीकार करते हुए अनिल गलगली ने समाज हित में सतत कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया और सूचना के अधिकार के माध्यम से पारदर्शिता व जवाबदेही बढ़ाने में अपने योगदान को महत्वपूर्ण बताया।