व्यापारी एसोसिएशन द्वारा चारकोप पुलिस स्टेशन के नव-नियुक्त सीनियर पीआय ए. बी. पाटिल सम्मानित किए गए

व्यापारी एसोसिएशन द्वारा चारकोप पुलिस स्टेशन के नव-नियुक्त सीनियर पीआय ए. बी. पाटिल सम्मानित किए गए

व्यापारी एसोसिएशन द्वारा चारकोप पुलिस स्टेशन के नव-नियुक्त सीनियर पीआय ए. बी. पाटिल सम्मानित किए गए

* संवाददाता 

    कांदिवली : चारकोप पुलिस स्टेशन, कांदिवली वेस्ट के नव-नियुक्त तेजतर्रार और कर्तव्यदक्ष सीनियर पीआय ए. बी. पाटिल को बोरीवली व्यापारी एसोसिएशन तथा चारकोप व्यापारी एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ समाजसेवी एवं पुलिस मित्र मुकेश भाई मेहता ने शॉल, श्रीफल तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार-लेखक अमित मिश्रा उपस्थित रहे।

    चारकोप व्यापारी एसोसिएशन के भावेश भाई पटेल ने भी इसी दौरान अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
  सीनियर पीआय ए. बी. पाटिल ने सभी
व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि उनकी हर समस्या के समाधान के लिए वे 24/7 उपलब्ध रहेंगे।