बोरीवली में दिव्य श्री राम कथा का भव्य आयोजन 26 नवम्बर से 

बोरीवली में दिव्य श्री राम कथा का भव्य आयोजन 26 नवम्बर से 

बोरीवली में दिव्य श्री राम कथा का भव्य आयोजन 26 नवम्बर से 

- परम पूज्य संत स्वामी श्री चिन्मयानंद बापू जी होंगे व्यास पीठ पर

- भव्य कलश यात्रा 25 नवम्बर को

* अमित मिश्रा

  बोरीवली : विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट - मुंबई के तत्वाधान में बोरीवली में भव्य और दिव्य श्री राम कथा का आयोजन  किया जा रहा है ।

  आयोजन समिति के अमित व्यास ने pen-n-lens कोबताया कि इस श्री राम कथा के आयोजन में सुप्रसिद्ध मानस मर्मज्ञ परम पूज्य संत स्वामी श्री चिन्मयानंद बापू जी व्यास पीठ पर विराजमान होंगे और उनके श्री मुख से उद्धृत दिव्य श्री राम कथा का प्रभु श्री राम के भक्त गण श्रवण कर सकेंगे।
   यह आयोजन 26 नवंबर से 4 दिसम्बर तक हर रोज दोपहर 3.30 बजे से शाम 7 बजे तक बोरीवली ( पश्चिम)  के कोरा केंद्र मैदान क्रमांक-5 पर होगा । 
    बता दें कि 25 नवंबर को शाम 4:00 बजे से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं के जुड़ने की आयोजकों ने जानकारी दी है।