पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने पर्यावरण संतुलन के लिए हर नागरिक को पौधारोपण करने का दिया संदेश
पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने पर्यावरण संतुलन के लिए हर नागरिक को पौधारोपण करने का दिया संदेश
* अमित मिश्रा
बोरीवली : पितृ दिवस तथा गंगा दशहरा के अवसर पर आज उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने कांदिवली तथा बोरीवली के विभिन्न उद्यानों में पौधारोपण किया।
पोईसर जिमखाना के उद्यान परिसर, हिन्दू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे उद्यान तथा वीर सावरकर उद्यान में आयोजित विशेष कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने पर्यावरण बचाने और इसके संतुलन के लिए पृथ्वी को हरा-भरा रखने की आवश्यकता तथा इसके लिए पौधारोपण की विशेष महत्ता का भी प्रभावशाली संदेश दिया।
pen-n-lens.in से बात करते हुए पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा कि "पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने और धरती के श्रृंगार के लिए पौधारोपण करना अत्यंत आवश्यक है। पौधारोपण हम सभी नागरिकों का कर्तव्य भी है। धरती पर जितने अधिक पेड़-पौधे होंगे, हमारे आसपास का वातावरण उतना ही शुद्ध रहेगा। इससे अच्छी बरसात भी होगी तथा हमारी धरती माँ हरियाली से आक्षादित और आल्हादित भी होगी। हर व्यक्ति को पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
पौधारोपण आयोजनों के दौरान पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी के साथ पोईसर जिमखाना के उपाध्यक्ष करुणाकर शेट्टी, समाजसेवी अजयराज पुरोहित , भाजपा नेता ब्रह्मदेव तिवारी तथा राजेश भट्ट सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता और पर्यावरण प्रेमी नागरिक उपस्थित रहे।