'प्लस साईज कर्वी ग्लैमर फैशन शो' का भव्य आयोजन

'प्लस साईज कर्वी ग्लैमर फैशन शो' का भव्य आयोजन

'प्लस साईज कर्वी ग्लैमर फैशन शो' का भव्य आयोजन

* संवाददाता

    मालाड : मेघना चॅरीटेबलबल ट्रस्ट  के तत्वावधान में 'प्लस साईज कर्वी ग्लैमर फैशन शो' का भव्य आयोजन किया गया।

   इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद शेलार तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में बॉलीवुड के प्रख्यात म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन सहित बॉलीवुड, मॉडलिंग और फैशन जगत के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिन्होंने
इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया।

   मुख्य अतिथि विनोद शेलार ने इस भव्य और अत्यंत सफल आयोजन की संकल्पना के लिए आयोजकों की प्रशंसा की और प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया।