"माझी लाड़की बहिण योजना" का निःशुल्क फार्म भरने के लिए पूर्व नगरसेवक के कार्यालय पर खुला केंद्र

"माझी लाड़की बहिण योजना" का निःशुल्क फार्म भरने के लिए पूर्व नगरसेवक के कार्यालय पर खुला केंद्र

"माझी लाड़की बहिण योजना" का निःशुल्क फार्म भरने के लिए पूर्व नगरसेवक के कार्यालय पर खुला केंद्र

* संवाददाता

    कांदिवली : मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिण योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने हेतु इसका फॉर्म भरने के लिए कांदिवली के वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने अपने जन- सम्पर्क कार्यालय में सेवा केंद्र शुरू किया है।

 पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने स्थानीय महिलाओं से अनुरोध किया है कि उनके जन-सम्पर्क में कार्यालय आकर बिल्कुल नि:शुल्क इस फार्म को वे भर दें ताकि योजना का लाभ उठा सकें।