'"वर्ल्ड पिकल बाॅल चैम्पियनशिप" की सनसनी संदीप तावड़े को जनसेवक गोपाल शेट्टी ने किया सम्मानित

'"वर्ल्ड पिकल बाॅल चैम्पियनशिप" की सनसनी संदीप तावड़े को जनसेवक गोपाल शेट्टी ने किया सम्मानित

'"वर्ल्ड पिकल बाॅल चैम्पियनशिप" की सनसनी संदीप तावड़े को जनसेवक गोपाल शेट्टी ने किया सम्मानित

- पोइसर जिमखाना के होनहार खिलाड़ी हैं संदीप तावड़े

* अमित मिश्रा

   बोरीवली : मुंबई के सीसीआई में 'वर्ल्ड पिकल बाॅल चैम्पियनशिप' प्रतियोगिता के आयोजन में कांदिवली के प्रख्यात पोइसर जिमखाना के पिकल बाॅल खिलाड़ी संदीप तावड़े ने तीन गोल्ड मैडल तथा एक सिल्वर मैडल जीतकर सनसनी मचा दी।

   खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में हमेशा से एक कदम आगे रहकर उन्हें प्रगति के नए आकाश को छूने में भरपूर साथ देने और पूर्ण सहयोग करने वाले उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी ने इस होनहार खिलाड़ी संदीप तावड़े का अपने जन-संपर्क कार्यालय में भव्य सत्कार किया।   

  जनसेवक गोपाल शेट्टी ने संदीप तावड़े को शाल तथा श्रीफल देकर सम्मानित किया और उत्तरोत्तर प्रगति के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।

    इस अवसर पर संदीप तावड़े के परिजनों के साथ-साथ पोइसर जिमखाना के अनेक पदाधिकारी, कोच तथा अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे।