कांदिवली वार्ड 31 में योग शिविर का विशाल आयोजन हुआ

कांदिवली वार्ड 31 में योग शिविर का विशाल आयोजन हुआ

कांदिवली वार्ड 31 में योग शिविर का विशाल आयोजन हुआ

* अमित मिश्रा

  कांदिवली : अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में कांदिवली वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव द्वारा पतंजलि योग संस्थान के सहयोग से एक विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में कांदिवली वार्ड 31 के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ भारी संख्या में विद्यार्थियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए योग किया और 'करें योग-रहें निरोग' का संदेश दिया।

  कांदिवली के गणेश नगर स्थित महिला आधार केंद्र में बड़े पैमाने आयोजित इस योग शिविर में प्रसिद्ध फिल्म कलाकार ज्योती यादव विशेष रूप से उपस्थित रहीं । उन्होंने योग के बारे में लोगो को जागरूक करते हुए नियमित रूप से योग करने का आह्वान किया।

   इस योग शिविर को लेकर आयोजक कमलेश यादव ने  pen-n-lens से कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हर साल 21 जून को योग दिवस का आयोजन हम करते रहते हैं। साथ ही ना सिर्फ योग दिवस पर बल्कि हर दिन उत्तम स्वास्थ्य हेतु योग अपनाने के लिए नागरिकों को हमलोग प्रेरित भी करते हैं। योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभ के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हम सब समर्पित हैं। 

  पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव के अनुसार योग एक प्राचीन भारतीय अभ्यास है जो शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास को प्रोत्साहित करता है। योग के नियमित अभ्यास से तनाव कम होता है, शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है, और मन को शांति प्राप्त होती है।

   उन्होंने आगे कहा कि योग के विभिन्न आसनों से शरीर में लचीलापन आता है और ताकत बढ़ती है। नियमित योग अभ्यास से हृदय रोग, मधुमेह, और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है। शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य और आध्यात्मिक विकास के लिए योग अत्यंत आवश्यक है।

  आयोजन में शिवशक्ती विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया, जो कि उल्लेखनीय है। 

   योग शिविर को सफल बनाने में भाजपा के संजय सिंह, दिनेश सिंह, गोपाल झा, राधेश्याम मंडल, अशोक दूबे,मुकेश चौधरी, शैलेश जैन तथा शीतला यादव ने विशेष योगदान दिया जो कि प्रशंसनीय है।