लॉ कॉलेज के स्टॉफ और जागरूक छात्राओं ने नवघर पुलिस स्टेशन में मनाया रक्षाबंधन पर्व ....
लॉ कॉलेज के स्टॉफ और जागरूक छात्राओं ने नवघर पुलिस स्टेशन में मनाया रक्षाबंधन पर्व ....
* संवाददाता
भाईंदर : श्री एल.आर. तिवारी कॉलेज ऑफ लॉ, मीरा रोड ( ईस्ट) की छात्राओं ने नवघर पुलिस स्टेशन जाकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राखी बांधी तथा समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को सैल्यूट करते हुए अभिवादन किया।
राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के मार्गदर्शन में कॉलेज की प्रिंसिपल श्वेता चतुर्वेदी , असिस्टेंट प्रोफेसर आरती सालुंखे, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमिता दुबे, एडमिन इंचार्ज प्रवीण पांडे तथा लॉ कॉलेज स्टूडेंट्स ने आज नवघर पुलिस स्टेशन जाकर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई, पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार शिंदे समेत सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस के जवानों को राखी बांधकर एक सामाजिक संदेश दिया कि जिस तरह वे शांतिप्रिय नागरिकों की सेवा और सुरक्षा में दिन रात ड्यूटी करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, उसी तरह भी नागरिक भी उनकी जिम्मेदारियों को समझते हुए उनका सम्मान करते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई ने लॉ कॉलेज के समुद्र स्टॉफ तथा राखी बांधने आईं सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे कार्यों की सराहना की।
ज्ञातव्य है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा दो दिन पहले ही श्री एल.आर. तिवारी कॉलेज ऑफ लॉ को एलएलएम की शिक्षा के लिए मान्यता दी गई है।