वार्ड 31 के पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव ने 32 स्थानों पर ध्वजारोहण कर बनाया रेकार्ड !
वार्ड 31 के पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव ने 32 स्थानों पर ध्वजारोहण कर बनाया रेकार्ड !
* अमित मिश्रा
कांदिवली : जनसेवा के लिए समर्पित और जनता की कठिनाइयों को दूर करने हेतु अपने तेजतर्रार अंदाज के लिए जाने जानेवाले वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव ने स्वाधीनता दिवस पर भी ऐसा करिश्मा कर दिखाया है कि शहर भर में लोग उनकी इस उपलब्धि को हैरत की नजर से देख रहे हैं।
आज आजादी की 75 वीं सालगिरह पर इलाके में कुल 32 जगह झंडा वंदन/मुख्य अतिथि बनने का उनका ये रेकॉर्ड शहर भर में आश्चर्य और चर्चा का विषय बन गया है।
सभी को आश्चर्य है कि एक अकेला इंसान आखिर कितनी फुर्ती और लगन से झंडावंदन के लिए पहुंचा होगा, वो भी बिल्कुल समय एडजस्ट करते हुए, हर जगह ठीक समय पर ताकि नागरिकों को उनका इंतजार ना करना पड़े।
आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के देशप्रेम से सराबोर आमंत्रण हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा को संपूर्ण देश में उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला है इसमें कोई दो राय नहीं है। इस मुहिम से जुड़कर कमलेश यादव ने भी हजारों तिरंगा ध्वज का वितरण किया था।
उन्होंने अपने क्षेत्र की रिहायशी इमारतों और चालों में घर घर तिरंगा ध्वज पहुंचाया ही था, उनको लगा कि हर घर का प्रत्यक्ष या परोक्ष संबंध अपने इलाके के हॉकर्स और फेरीवालों से अवश्य होता है ऐसे में उनको भी हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ना होगा तभी ये मुहिम और भी सफल होगी । इसके बाद अपने कार्यकर्ताओं संग वे अपने इलाके के सैकड़ों फेरीवालों को तिरंगा ध्वज वितरित करने निकल पड़े थे। जिस सोच का सभी ने स्वागत किया था।
अब कुल 32 जगहों पर झंडावंदन कर एक बार फिर श्री कमलेश यादव सुर्खियों में हैं।
*आजादी_के_अमृत_महोत्सव
स्वतंत्रा के 75वें साल पर कमलेश यादव द्वारा धवजारोहण/ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति...
(1) अभिलाष नगर
(2) नगरसेवक जनसंपर्क कार्यालय
(3)ओम शिवशक्ती सेवा मंडल
(4)रुपारेल Rehab 2 गणेशनगर
(5)पृथ्वीराज चौहान उद्यान
(6)एकतानगर गली नं.9
(7)एकतानगर गली नं10
(8)गणेशनगर मनपा शाळा
(9)सांई चाय पान भंडार
(10)जय भारतसेवा सो.संजयनगर
(11)संतोषी माता चाळ
(12)उपकार शेजार समिती
(13)दुर्गामाता शेजार समिती
(14) शिवनेरी चाल
(15)शिवशक्ती सेवा सोसायटी(बिहारी चाळ)
(16)संजयनगर कार्यालय
(17)कृष्णा सो.(विरेन्द्र पाल
(18)रिक्शा स्टैंड
(19)राजदेवी विद्यालय तिरंगा रैली
(20)मनिहार चाळ
(21)शिधावाटप संगटना
(ठाकुर जयशंकर सिंह )
(22)नव उत्तरभारतीय सेवा सो.
(23)एकतानगर को. आप.हा.सो.
(24)Trinity School
(25)रामरहिम चाळ एकतानगर
(26)एकतानगर गली नं7
(27)आशिष हाटेल के सामने(एकतानगर)
(28)शिवशक्ती विद्यालय
(29)डा.बाबासाहेब अंबेडकर विद्यालय
(30)न्यू लिंक रोड
(बिलाल खान)
+ 2 .....*
इस दौरान दिनेश सिंह, गोपाल झा, साहिद खान, अशोक प्रजापति व निजाम खान सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारी एवम् कार्यकर्ता श्री कमलेश यादव के साथ रहे।