सांसद श्री गोपाल शेट्टी सहित भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने पर्व की तरह मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस....
सांसद श्री गोपाल शेट्टी सहित भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किसी पर्व की तरह मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस....
* अमित मिश्रा
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर मुम्बई भारतीय जनता पार्टी ने सांसद श्री गोपाल शेट्टी की उपस्थिति और मार्गदर्शन में विभिन्न स्थानों पर उत्साहपूर्वक योग-शिविरों का आयोजन किया।
योग दिवस की पूर्व संध्या पर एक वीडियो क्लिप के द्वारा सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी को धन्यवाद दिया था और कहा था कि संयुक्त राष्ट्र संघ और पूरी दुनिया के 175 देशों ने योग अभ्यास का विस्तार करने पर सहमति बनाने और इसे मान्यता देने का काम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल के कारण किया है ।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व कांदिवली पश्चिम के पोईसर जिमखाना में योग शिविरों की जानकारी देते हुए और सभीको आमंत्रित करते हुए सांसद श्री शेट्टी ने कहा था कि अमृत महोत्सव के अवसर पर पूरे देश में 75000 योग शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
इसका सम्पूर्ण उत्तर मुम्बई में उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला और अनगिनत योग शिविर , योगाभ्यास के लिए लगाए गए । मालाड, कांदिवली, बोरीवली व दहिसर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित योग शिविरों में सांसद श्री गोपाल शेट्टी, विधायक अतुल भातखलकर, विधायक सुनील राणे व महिला विधायक मनीषाताई चौधरी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित हुए। इन नेताओं ने भी नागरिकों व कार्यकर्ताओं के साथ योगाभ्यास करके स्वस्थ्य नागरिक, स्वस्थ्य भारत का ऊर्जा से भरा संदेश दिया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सांसद श्री गोपाल शेट्टी, विधायक योगेश सागर, विधायक अतुल भातखलकर, महिला विधायक मनीषाताई चौधरी,भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश खनकर, पूर्व पार्षद कमलेश यादव, पूर्व पार्षद बाला तावड़े, पूर्व पार्षद विद्यार्थी सिंह,पूर्व पार्षद जगदीश करुणाशंकर ओझा, पूर्व पार्षद हरीश छेड़ा, पूर्व पार्षद जितेंद्र पटेल, नीला बेन सोनी, सौ.लीना देहरकर, सौ.प्रियंका मोरे, सौ.प्रतिभा गिरकर, सौ.अंजलि खेडकर, सौ.असावरी पाटिल, सुनीता सिंह, संगीता जाधव, हेमंत पाटिल, सभी वार्ड अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी, बड़ी संख्या में नागरिक, स्कूली बच्चे , भाजपा कार्यकर्ता व नागरिक विभिन्न योग शिविरों में उपस्थित हुए और योगाभ्यास करते हुए अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।