बोरीवली रेलवे पुलिस ने प्रस्तुत की मानवता की मिसाल : तीन माह में 62 लोगों को पहुंचाया वृद्धाश्रम-अनाथाश्रम तो 16 बिछड़े लोगों को भी उनके परिवार से मिलवाया !

बोरीवली रेलवे पुलिस ने प्रस्तुत की मानवता की मिसाल : तीन माह में 62 लोगों को पहुंचाया वृद्धाश्रम-अनाथाश्रम तो 16 बिछड़े लोगों को भी उनके परिवार से मिलवाया !

बोरीवली रेलवे पुलिस ने प्रस्तुत की मानवता की मिसाल : तीन माह में 62 लोगों को पहुंचाया वृद्धाश्रम-अनाथाश्रम तो 16 बिछड़े लोगों को भी उनके परिवार से मिलवाया !

- हर तरफ हो रही है बोरीवली रेलवे पुलिस की प्रशंसा

* अमित मिश्रा

  बोरीवली : बोरीवली रेल्वे पुलिस स्टेशन का लावारिस, वृद्ध, बीमार और अपनों से बिछड़े लोगों के हित में किया गया 'विशेष प्रयास' आजकल  चर्चा में है।

   बोरीवली जीआरपी के तेजतर्रार और कर्तव्यदक्ष सीनियर पीआय दत्ता खुपेरकर के नेतृत्व और मार्गदर्शन में बोरीवली रेलवे पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने तेजी से कार्य करते हुए पिछले तीन महीने में कुल 62 लावारिस, गरीब, वृद्ध और अपनों से बिछड़े व्यक्तियों को श्रीजा फाउंडेशन के सहयोग से अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम तक पहुंचाने में सफलता पाई,और फिर इनमें से कुल 16 को उनके अपने घर तक पहुँचाने में भी पुलिस सफल हुई।

   इन 16 लोगों के रिश्तेदारों को ढूंढने में बोरीवली रेलवे पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिन-रात एक कर दिया था।

   बिछड़े व्यक्ति को सुखरूप उसके रिश्तेदारों के हवाले करने में बोरीवली रेलवे पुलिस न सिर्फ सफल हुई है बल्कि मुम्बई के शान्तिप्रिय नागरिकों सहित अनेक संस्थाओं और समाजसेवकों की तारीफ भी हासिल करने में भी वह कामयाब हुई है। रेलवे पुलिस का यह मिशन यकीनन प्रशंसनीय कार्य माना जाएगा ।

 इस कार्य के लिए सीनियर पीआय दत्ता खुपेरकर के मार्गदर्शन में एएसआय गांगुर्डे, एएसआय  डोके पो.हवा नरवडे, पो.हवा शहाणे, पो. हवा .जाधव, पो.हवा शेगर व खरात मैडम ने उल्लेखनीय योगदान दिया है जो कि सराहनीय है।