द एसोसिएशन ऑफ रियल इस्टेट एजेंट्स द्वारा बोरीवली में रक्तदान शिविर लगाया गया

द एसोसिएशन ऑफ रियल इस्टेट एजेंट्स द्वारा बोरीवली में रक्तदान शिविर लगाया गया
* अमित मिश्रा
बोरीवली : द एसोसिएशन ऑफ रियल इस्टेट एजेंट्स द्वारा बोरीवली में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस
शिविर में कुल 202 यूनिट रक्त का संकलन हुआ।
देवी इंटरनिटी, एम के भाटिया स्कूल, साईंबाबा नगर बोरीवली-पश्चिम में आयोजित इस शिविर में उत्तर मुंबई के जनसेवक पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर रक्तदाताओं और आयोजकों का हौंसला बढ़ाया।
जनसेवक गोपाल शेट्टी ने रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र भी वितरित किया और भविष्य में भी समय-समय पर रक्तदान जैसा महादान करते रहने की अपील की ताकि किसी जरूरतमन्द का जीवन बचाया जा सके।