बोरीवली रेलवे स्टेशन पर बोरीवली रेलवे पुलिस का जबरदस्त चेकिंग अभियान
बोरीवली रेलवे स्टेशन पर बोरीवली रेलवे पुलिस का जबरदस्त चेकिंग अभियान ....
* अमित मिश्रा
बोरीवली : गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बोरीवली रेलवे पुलिस स्टेशन के तेजतर्रार और कर्तव्यदक्ष वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्ता खुपेरकर के नेतृत्व और मार्गदर्शन में बोरीवली रेलवे स्टेशन व आसपास के रेलवे परिसर में जबरदस्त चेकिंग अभियान जारी है।
गणतंत्र दिवस पर कोई आसामाजिक तत्व किसी अशोभनीय घटना को अंजाम न दे सके इसका पूरा ख्याल रखते हुए बोरीवली रेलवे पुलिस अपने कर्तव्य का पालन कर रही है, जो कि सराहनीय है।
बता दें कि बोरीवली रेलवे स्टेशन अत्यंत भीड़भाड़ वाला और बेहद महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है जहाँ से चर्चगेट, विरार और डहाणू तक के लिए पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेनों का आवागमन तो होता ही है, इस स्टेशन पर बाहरगांव ( दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और गुजरात) की अनगिनत मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के आवागमन का अनवरत सिलसिला भी जारी रहता है। ऐसे में बोरीवली रेलवे पुलिस आम दिनों में भी यहां हमेशा विशेष निगरानी और सावधानी रखती है।