सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने कोजागिरी पूर्णिमा के अवसर पर गरबा आयोजन में की शिरकत...
सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने
कोजागिरी पूर्णिमा के अवसर पर गरबा आयोजन में की शिरकत...
* अमित मिश्रा
कांदिवली : उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने भारतीय जनता वार्ड क्रमांक 25 ,महाराष्ट्र चित्रपट कामगार आघाडी की उपाध्यक्षा निशा परुलेकर बंगेरा द्वारा कोजागरी पूर्णिमा अवसर पर आयोजित भव्य गरबा कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
विघ्नहर्ता मंडप, ओम गगन गिरी सोसाइटी के पीछे , जानूपाढा , कांदिवली-पश्चिम में आयोजित इस भव्य गरबा महोत्सव आयोजन में सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने दीप प्रज्वलित करने के उपरांत माताजी की आरती की तथा वहां उपस्थित सभी नागरिकों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
सांसद श्री गोपाल शेट्टी के साथ इस आयोजन में भाजपा युवा मोर्चा के उत्तर मुंबई जिलाध्यक्ष अमर शाह, मोती भाई देसाई, मागाठाणे के अध्यक्ष दिलीप उपाध्याय, स्थानीय वार्ड अध्यक्ष लक्ष्मण सुदामा यादव तथा मंडल और वार्ड के सभी पदाधिकारी और भारी संख्या में उपस्थित थे।