सांसद गोपाल शेट्टी ने किया सांसद निधि से निर्मित "आक्सा बीच वाहन पार्किंग" का उद्घाटन
सांसद गोपाल शेट्टी ने किया सांसद निधि से निर्मित "आक्सा बीच वाहन पार्किंग" का उद्घाटन
* अमित मिश्रा
मालाड : मुंबई में सड़कों पर वाहनों की भीड़भाड़ और स्लो ट्रैफिक का नजारा और पार्किंग की दिक्कत देखे जाना मुंबईकरों के लिए आम बात है। पर सड़क से काफी दूर समुद्र के किनारे , किसी पिकनिक स्पॉट पर भी आपके वाहन के लिए पार्किंग ना मिले और वाहन को कहीं सड़क पर अथवा झाड़ी, झुरमुटों के बीच लावारिस छोड़कर पिकनिक अथवा तफरीह के लिए जाने की मजबूरी सामने रहे तब तो खीझ होना स्वाभाविक ही है।
मालाड के मशहूर पिकनिक स्पॉट आक्सा बीच पर हो रही पार्किंग की ऐसी ही दिक्कतों को दूर करने के उद्देश्य से उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी ने यहां अपनी सांसद निधि से विशाल पार्किंग स्टैंड का निर्माण करवाया है। इस पार्किंग स्थल का उद्घाटन सांसद गोपाल शेट्टी के कर कमलों से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी के साथ मुंबई भाजपा सचिव युनुस खान सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पिकनिक स्पॉट पर आए सैलानी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।