Audi India वर्ष 2024 में तीन गाड़ियां करेगी लॉन्च 

Audi India वर्ष 2024 में तीन गाड़ियां करेगी लॉन्च 

Audi India वर्ष 2024 में तीन गाड़ियां करेगी लॉन्च 

* बिज़नेस रिपोर्टर

    मुंबई: ऑडी इंडिया के लिए 2023 काफी अच्छा रहा। कंपनी ने इस साल क्यू3 स्पोर्टबैक, क्यू8 ई-ट्रॉन और क्यू8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को मार्केट में पेश किया था। वहीं 2024 के लिए, ऑडी देश में कम से कम दो फेसलिफ्ट और एक बिल्कुल नई ईवी लाने वाली है। जिनमें ऑडी क्यू8 फेसलिफ्ट, ऑडी ए6 फेसलिफ्ट और ऑडी क्यू6 ई ट्रॉन शामिल हैं। 

ऑडी क्यू8 फेसलिफ्ट:

      ऑडी क्यू8 फेसलिफ्ट में कई सारे कॉस्मेटिक अपडेटेस मिलने वाले हैं। यह अपडेट इंटीरियर और एक्सटीरियर में मिलेंगे। उम्मीद है कि इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के समान ही 340hp, 3.0-लीटर V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन, 8-स्पीड ऑटोमैटिक और क्वाट्रो एडब्लूडी सिस्टम जारी रहने की संभावना है। वहीं इसकी कीमत के लिए अभी कोई जानकारी सामने नही आई है।

ऑडी ए6 फेसलिफ्ट:

    अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों के लिए ऑडी A6 फ़ेसलिफ़्ट के लॉन्च होने के लगभग एक साल बाद यह भारत आएगी। अपडेट्स के तौर पर A6 के एक्सटीरियर में डीआरएल के लिए एक क्लीनर लुक के साथ संशोधित मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स, सिंगल-फ्रेम ग्रिल और फ्रंट और रियर बंपर के लिए निप्स और टक मिलेंगे। मौजूदा मॉडल का 245hp, 2.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो-पेट्रोल इंजन और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है।

ऑडी क्यू6 ई ट्रॉन :

   क्यू6 ई-ट्रॉन ऑडी के नव विकसित प्रीमियम प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक (पीपीई) पर आधारित एक बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसमें नई बैटरी और चार्जिंग टेक्नीक मिलेगी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसमें 600 किमी की रेंज के साथ 800V आर्किटेक्चर का उपयोग हो सकता। इसके इंटीरियर में घुमावदार लेआउट में ट्विन स्क्रीन के साथ ऑडी की नई इंफोटेनमेंट तकनीक शामिल होगी - 11.9 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.5 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन - और सामने वाले यात्री के लिए अतिरिक्त 10.9 इंच की स्क्रीन मिल सकती है।