वारादा हनुमानजी मंदिर परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
वारादा हनुमानजी मंदिर परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
* संवाददाता
सिरोही: आज वारादा हनुमानजी मंदिर परिसर में ग्लोबल हॉस्पिटल एवं रीचर्स सेन्टर माउन्ट आबू द्वारा संचालित ग्लोबल हॉस्पिटल नेत्र संस्थान आबू रोड, जिला अंधता निवारण समिति सिरोही एवं टाईगर फाउंडेशन द्वारा नि शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में ग्लोबल हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सक डॉक्टर इंदु ब्रदर मांगीलाल, सहायक मनीष एवं ग्लोबल हॉस्पिटल की टीम ने २०० मरीजों की नेत्र जांच की। ये मरीज सवना रायपुरिया varada मनोरा भूतगंव जावल बावली कालंद्री फासरिया आदि गांवों से आये थे। शिविर में आधुनिक तकनीक से इनके नेत्रों की जांच की गई । २५ मरीजों को तलहटी आबू रोड ले जाया गया जहां उनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
टाईगर फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी टाईगर अशोक राजपुरोहित ने बताया कि शिविर सुबह ९ बजे शुरू किया गया था जो दोपहर ३ बजे तक चला। शिविर के लिए वारादा गांव के निवासी नागरिकों ,मंदिर कमेटी एवं कालंद्री से दीपाराम पुरोहित का विशेष सहयोग रहा।
शिविर के अंत में टाईगर फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी टाईगर अशोक ने सभी का धन्यवाद दिया !